बीजापुर

गणतंत्र दिवस की तैयारी का किया गया अंतिम रिहर्सल

अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि बने जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल

img 20240124 wa00473221776310013578537 Console Corptech
img 20240124 wa00505465559654576250504 Console Corptech
img 20240124 wa00473433140313534612804 Console Corptech
img 20240124 wa00483994650683182537466 Console Corptech
img 20240124 wa00491671849343405910828 Console Corptech

बीजापुर 24 जनवरी 2024- गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम मुख्य समारोह स्थल बीजापुर के मिनी स्टेडियम में कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय की मौजूदगी में आयोजित हुआ। अंतिम रिहर्सल के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ।
अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर 11 बजे सम्पन्न हुआ जिसमें सीआरपीएफ, नगर सेना, जिला बल, बस्तर फाइटर्स सहित एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रास स्काऊट गाईड के कुल 09 टुकड़ियों ने परेड को सलामी दी। अंतिम रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि का आगमन, मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश का वाचन, गुब्बारा, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, शहीद जवानों के परिवारों का सम्मान, परेड कमांडरों के साथ फोटो सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण सहित सम्पूर्ण गतिविधि की गई। परेड निरीक्षण वाहन को पहली बार एक महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती सपना लंबाड़ी द्वारा चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया।

जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्री विक्रम उसेंडी करेंगे ध्वजारोहण- जिले में गणतंत्र दिवस की गरिमामय आयोजन हेतु तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 26 जनवरी को मुख्य अतिथि विधायक श्री विक्रम उसेंडी ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम की समस्त तैयारियों का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुऐ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन श्री वैभव बैकंर, एडिशनल एसपी श्री चंद्रकांत गवर्ना, डीएसपी श्री तुलसी राम लेकाम, एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत बीजापुर श्री गीत कुमार सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मसराम, डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके, श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button