बीजापुर

जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री विक्रम उसेंडी ने फहराया राष्ट्रीयध्वज

बीजापुर 26 जनवरी 2024- 75 वां गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेंडी ने बतौर मुख्य अतिथि मिनी स्टेडियम बीजापुर में राष्ट्रीयध्वज फहराया। मुख्य अतिथि श्री उसेंडी ने परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण भी किया। तत्पश्चात श्री उसेंडी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। इस दौरान हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विक्रम उसेंडी ने शहीद जवानों के परिजनों से आत्मीय भेंट कर शॉल और श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्णैर्य विशेष रूप से उपस्थित थे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बंद पड़े स्कूल जिसको पुनः संचालित किया जा रहा है। वहां के नौनिहालों के जिले के गणतंत्र दिवस समारोह को देखा और मुख्य अतिथि के साथ फोटो सेशन कराया इसी तरह दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के बच्चों से मुख्य अतिथि ने आत्मीय भेंट किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम प्रदर्शन किया गया। वहीं योजनाओं पर आधारित विभागों द्वारा झांकी के माध्यम से विभागीय योजनाओं का चलित वाहन द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कार्यक्रम को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया जिसमें सीनियर परेड में तृतीय स्थान जिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं प्रथम स्थान पर सीआरपीएफ रहे। वहीं जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर एनएसएस, द्वितीय स्थान पर एनसीसी एवं प्रथम स्थान पर गाईड ने प्राप्त किया। विभागीय योजनाओं के झांकी प्रदर्शन में तृतीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास, द्वितीय स्थान पर कृषि एवं प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामान्य वन मंडल एवं इन्द्रावती टाईगर रिजर्व रहे। वहीं पेरड कमांडर प्रथम स्थान पर बुद्धेश्वर सिंह पैकरा एवं सहायक परेड कमांडर श्री कमल नारायण गेंदले को सम्मानित किया गया। विभागीय गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं पुलिस के जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर बीजापुर विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, गणमान्य नागरिक श्री जी वेंकट, श्री श्रीनिवास मुदलियार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ताजुद्दीन आसिफ, वनमंडल अधिकारी श्री रंगानाथा रामकृष्णा वाय, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

img 20240126 1352255523090573582329071 Console Corptech
img 20240126 wa0149341198361032414710 Console Corptech
img 20240126 wa01486989241398976011907 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button