बीजापुर

नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजन ने सरकार से किया हिट एंड रन कानून वापस लेने की मांग

। भोपालपटनम
नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजन ने छह मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार को कहा है. जिसमें केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग की गई है. इसके साथ ही सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार, सड़क निर्माण में हो रही खामियों को सुधारने, खराब सड़कों की मरम्मत तुरंत करने, ट्रक ड्राइवरों और उनके परिवारों की बेहतर सुरक्षित जिंदगी के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है. इसके अलावा नक्सली संगठन ने ट्रक ड्राइवर के आंदोलन के समर्थन में सभी वर्ग की जनता से आवाज उठाने और कारपोरेट घरानों के सेवक, जन विरोधी पफंसीवादी नीति का विरोध किया गया है. नक्सलियों ने ड्राइवरों की मांग पूरी होने तक आम

जनता से समर्थन करने की अपील भी की है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि नक्सली केंद्र सरकार से सड़क के मरम्मत के लिए अपील कर रहे हैं. आपको बता दें कि हिट एंड रन से जुड़े नए कानून के विरोध में वाहन चालकों की ओर से किए जा रहे हड़ताल के ऐलान के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ड्राइवर्स की मीटिंग ली. जिसके बाद वाहन चालक संघ ने हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया था. 11 जनवरी से ट्रक ड्राइवर्स अपने कार्य पर वापस लौट चुके हैं. आपको बता दें कि हड़ताल के कारण धान खरीदी, स्कूल बस समेत जरूरी काम काज प्रभावित हो रहे थे. वहीं अब नक्सली संगठन ने ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का समर्थन करने के साथ केंद्र सरकार से जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की अपील की है

img 20240115 1038176378210612409668512 Console Corptech
img 20240115 1038247812274362257773990 Console Corptech
img 20240115 1038113558255176578676264 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button